जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में फीता काटकर विकास सिंह ने क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं इस दौरान आयोजन कमेटी ने फ़ूल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं उन्होंने युवाओं का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए, कहा कि इस गांव में खेल के प्रति युवाओं में दीवानगी स्पष्ट दिख रही है। खेल मैदान नही होने के बावजूद भी खेल को पिच बनाकर पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया है। जो काबिले तारीफ़ है। इस दौरान उन्होंने खेल का महत्व बताते हुए, सभी से कहा कि खेलकूद से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदुरुस्त होते है। वह इससे कैरियर भी बना सकते हैं।
बताते चलें कि आयोजित टूर्नामेंट मैच कबार एवं खैरा के बीच खेला गया। जिसमें मैदान में उतरी खैरा टीम 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य पार करते हुए कबार टीम से विजेता बनी। इस बीच दोनो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए चौके और छक्के पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर खेल का आनंद लिया। इस विशेष मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह के साथ संजू पासवान, गणेश कुमार, अनुज सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित काफी ग्रामीण प्रेमी दर्शक खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए।