भभुआ जिला परिषद् विकास सिंह जी ने बताया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र मदुरना पहाड़ी स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर स्थानीय लोगों के बुलावे पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने 105 फीट ऊँची महावीर जी की भव्य प्रतिमा लगाने की बात कही. जहां मंदिर कमेटी के सदस्य व पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह , छोटे भाई सुजीत कुशवाहा जी ने स्वागत किया व स्वादिष्ट बाटी-चोखा, खीर खिलाएं. हनुमान जी का मंदिर काफी सुंदर बना हुआ है पूरे मंदिर का अच्छे से निरिक्षण करके इसे और सुंदर बनाने के लिए हर तरह से प्रयास किया जाएगा यह वादा सभी उपस्थित गण सदस्यों से किया.
बताते चले कि कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना के पहाड़ी के निकट विख्यात हनुमानगढ़ी मन्दिर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 5 मूर्तियों की स्थापना करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न हुआ.ग्राम पंचायत मदुरना के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह के द्वारा बताया गया मदुरना पहाड़ी के निचे स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर काफी पुराना है वर्ष 1993 में दोबारा फिर से मंदिर को नए तरीके से बनाया गया था,जिसके उपरांत लगातार पूजा-अर्चना होती आ रही है, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में पांच नए अन्य और देवी- देवताओं की प्रतिमा की स्थापना विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के साथ की गयी है, जिसमें महाकाल, राधा कृष्ण,गणपति देव, माँ दुर्गा, एवं भगवान् शंकर की प्रतिमा शामिल है.