भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के डहरक गांव में अंश राज सिंह की बहन के शादी में पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया साथ में प्रखंड प्रमुख गुरु प्रताप सिंह, मोहनिया के जिला परिषद छोटन सिंह राजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस सिंह, शैलेंद्र सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह गोलू, शुभम सिंह अनदेखी न्यूज़ वाराणसी के चर्चित लालू बिहारी जी सभी भाई एक साथ डहरक में काफी समय दिए.
भभुआ प्रखंड के सिकरा मौजा शंकर शाह जी के पुत्री के शादी में शामिल हुए जहां बड़े भाइयों के साथ रविंद्र यादव,सत्येंद्र यादव के साथ काफी समय दिया. भभुआ प्रखंड के सेमरा निवासी संतोष मिश्रा जी गुरु जी के बहन के शादी में पोस्ट ऑफिस गली में पहुंचकर समय दिया. रामपुर प्रखंड के ग्राम गम्हरिया के छोटे भाई राकेश सिंह के बहन के शादी में स्वयंवर वाटिका में पहुंचकर आशीर्वाद दिया.भगवानपुर प्रखंड के ग्राम भगवानपुर में छोटे भाई विशाल की चाचा रमेश जी के तिलक में शामिल हुए जहां भगवानपुर के मुखिया बड़े भाई उपेंद्र पांडे जी और भगवानपुर के भाइयों के साथ काफी मस्ती हुआ. भभुआ प्रखंड के महुअत गांव में सोनू डॉक्टर के बहन के शादी में शामिल हुए महुअत पहुंचकर सबके उत्साह को बढ़ाया.
बताते चले कि हिन्दू धर्म में विवाह को सोलह संस्कारों में से एक संस्कार माना गया है. विवाह = वि + वाह, अत: इसका शाब्दिक अर्थ है - विशेष रूप से (उत्तरदायित्व का) वहन करना. अन्य धर्मों में विवाह पति और पत्नी के बीच एक प्रकार का करार होता है जिसे कि विशेष परिस्थितियों में तोड़ा भी जा सकता है परंतु हिन्दू विवाह पति और पत्नी क बीच जन्म-जन्मांतरों का सम्बंध होता है जिसे कि किसी भी परिस्थिति में नहीं तोड़ा जा सकता. अग्नि के सात फेरे ले कर और ध्रुव तारा को साक्षी मान कर दो तन, मन तथा आत्मा एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं. हिन्दू विवाह में पति और पत्नी के बीच आत्मिक संम्बंध जुड़ना जरुरी होता है और इस संम्बंध को अत्यंत पवित्र माना गया है.