भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव में 2000 मीटर ऊँची बड़वा बाबा पहाड़ी सैकड़ो वर्षों से चले आ रहे हैं. हर साल शिवरात्रि के दिन ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता है. जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते आ रहे है. आगामी 8 मार्च शिवरात्रि के दिन लगने वाले भव्य मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए गांव के ग्रामीण कमेटी के सदस्यों के साथ पूरे बड़वा पहाड़ी का निरीक्षण करके जायजा लिए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा है.
जाता है कि महाशिवरात्रि भारतीयों का एक प्रमुख त्यौहार है. यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। माघ फागुन फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन से हुआ था. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है) के उदय से हुआ. इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव व पत्नी पार्वती की पूजा होती हैं. यह पूजा व्रत रखने के दौरान की जाती है. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. भारत सहित पूरी दुनिया में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है.