प्राप्त सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया। इस दौरान यह मैच नौघरा बनाम एवं आमाढी टीमों के बीच खेला गया। जिसमें नौघरा की टीम विजई रही। इसके बाद कैमूर जिल परिषद विकास सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर एक दूसरे से उनका परिचय प्राप्त किया। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए, कहा कि मैं चाहता हूं। कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेलकूद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले जिससे वे अपना करियर बनाए।
बताते चलें इस दौरान उन्होंने यह कहा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है और इसका मैदान, खेल का मैदान ही नहीं है। यह जीवन है और इससे अनुशासन, संकल्प, निश्चय, विपरित परिस्थितियों में धैर्य से लक्ष्य हासिल करना और जोखिम उठाने की बात सीखी जा सकती है। वहीं उन्होंने खेल की महत्ता को बताते हुए कहा कि खेलकूद करने से व्यक्ति को सामाजिक मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के विशेष मौके पर विकास सिंह के साथ उनकी पार्टी के अन्य सदस्य, क्रिकेट आयोजक समिति के तमाम कार्यकर्ता एवं अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई।