भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ से बिल्डिंग मैटेरियल दुकान का फीता काट कर शुभारंभ किया. भभुआ चैनपुर पथ पर बिल्डिंग मैटेरियल दुकान महादेव इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह के दौरान मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच हमें जीवन में सफल होने में मदद करती है. जब हम सकारात्मक सोच रखते हैं, तो हम जोखिम उठाने , नई चीजों को सिखने और चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत हो जाते है . इससे हमारे भविष्य, रिश्तों और जीवन के अन्य क्षेत्रों में सफलता मिलती है.
उन्होंने कहा कि भभुआ प्रखंड के सारंगपुर निवासी प्रकाश गोंड के द्वारा यह प्रतिष्ठान खोला गया है. यह इनके सकारात्मक सोच को दर्शाता है. बेरोजगारी में इन्होंने सकारात्मक सोच के साथ एक कदम बढ़ाया है ईश्वर इन्हें अवश्य सफलता प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं में क्रांति पैदा कर उन्हें रोजगार परक बनाना उनके जीवन का उद्देश्य है इसके लिए वे लगे हुए हैं, जरूरत है सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को एक कदम बढ़ाने का है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में घर बैठकर कोई भी व्यक्ति नकारात्मकता की सोच से घिर जाता है इसलिए खुशी एवं सफल जीवन के लिए लोगों को सकारात्मकता के साथ कुछ करने की जरूरत है. मौके पर सुरेंद्र पटेल, कलेंदर गोंड, धर्मेंद्र गोंड, किशोर सिंह, गुरुदेव चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.