भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि मां गिरिजा नर्सिंग संस्थान का उद्घाटन किया भभुआ शहर में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की जा सकती है. भभुआ नर्सिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. भभुआ शहर स्थित पटेल चौक के समीप मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान संस्थान का शुभारंभ हो गया है. जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने संस्थान का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया. इस संस्थान में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी. संस्थान बीएनआरसी (बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल )पटना से मान्यताप्राप्त है.
अपने संबोधन में जिला पार्षद विकास जी ने कहा कि यह संस्थान कैमूर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा.उन्होंने कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफों की भूमिका को याद करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के साथ साथ पूरे देश में नर्सिंग स्टाफ की मांग बढ़ेगी.उन्होंने संस्थान के संचालक अश्वनी कुमार को शैक्षणिक संस्थान खोलने को लेकर धन्यवाद जताया साथ ही तरक्की की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के खुलने से क्षेत्र के बच्चें चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षित होकर बेहतर तरीके से देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं. उन्होंने मौजूद छात्र - छात्राओं को जनसेवा का पाठ पढ़ाते हुए देश का भविष्य बताया. साथ ही अपने तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस अवसर पर कृष्णानंद सिंह, किशोर सिंह, संतोष राम ,अकलू राम ,सुभाष यादव, भोलू यादव ,लव पटेल सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे.