कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि मोहनिया के पटना मोड़ पर माई यमुना सत्ती सेवा संस्थान के द्वारा सती माता के 9 वाँ वार्षिक महोत्सव पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सती माता के नौवें वार्षिक महोत्सव के रूप में पूजा पाठ के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करा कर मनाया जा रहा है.
जहां बिहार के चर्चित भोजपुरी गायक गोलू राजा , निशा उपाध्याय के मधुर संगीत ने श्रोताओं के मन को खूब लुभाया भक्तिमय गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई साथ ही कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया और कैमूर जिला की धरती पर भभुआ जिला परिषद सदस्य व भभुआ ब्लॉक प्रमुख के द्वारा गायक गोलू राजा को व निशा उपाध्याय को पुरस्कृत कर कैमूर की धरती पर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में पहुँचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह व भभुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरु सिंह जिनका कमेटी के अध्यक्ष अनिल जी ने भव्य स्वागत किया.