प्राप्त सूत्रों के अनुसार, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। यह मैच फरीदपुर बनाम खरहना के बीच खेला गया। इसके बाद कैमूर जिल परिषद विकास सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर एक दूसरे से उनका परिचय प्राप्त किया। वहीं उन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, कहा कि खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को खेल-खेल जैसा खेले। खेलकूद करने से सामाजिक मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान होता है।
बता दे कि कार्यक्रम में उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए, कहा कि आप हमारे जिले का नाम रोशन करें खेलकूद से बहुत सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय लेवल पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि खेलकूद से पुलिस विभाग में आज के युवा जनसेवा देकर अपने जिले का नाम रोशन कर रहे है। खेलकूद से एक दूसरे के प्रति लगाव एवं आत्मविश्वास संगठित रहता हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य खेलकूद के प्रति आगे हैं यदि किसी प्रकार की समस्या हुई तो मेरे स्तर से समाधान किया जाएगा। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए, कहा कि आप देश के भविष्य के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले। जहां कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर विकास सिंह के साथ कार्यक्रम आयोजनकर्ता शमीम अहमद, राकेश गुप्ता, मुन्ना पाण्डेय, अध्यक्ष आनन्द पटेल,अमित कुमार पटेल आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।