रामपुर प्रखंड के निरबिस पुर गांव निवासी 29 वर्षीय सुनील कुमार पिता विजय राम की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई शव को गाँव पहुँचाया गया. सूचना मिलते ही भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी निरबिसपुर गांव पहुंचे मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि सुनील कुमार कोचिंग गए हुए थे और कोचिंग से लौटते वक्त हाईवे पर अचानक सांड आ जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिनको घायल अवस्था में भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी बिगड़ी स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया परन्तु ट्रामा सेंटर पहुचते ही मृत्यु हो गई शव का वाराणसी में ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया करवाया गया, प्रक्रिया होने के बाद शव को गाँव पहुँचाया जहां सैकड़ो लोगों की आंखें नम हो गई.
अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र थे एवं सामाजिक व्यक्ति भी थे जिनसे उनके चले जाने के चलते परिवार काफी सदमे में है विजय राम जी के तीन बेटों में सुनील सबसे बड़े नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे फिलहाल बच्चों को एक शिक्षक के रूप में ट्यूशन भी देने का कार्य करते थे परिवार का होनहार बेटा के चले जाने से मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल है जवान बेटा के चले जाने से पूरा गांव, पूरा क्षेत्र सदमे मे है. मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मैं सरकार से उचित मुआवजा का मांग करता हूं परिवार काफी गरीब है जिनको हर संभव मदद किया जाएगा. इस मौके पर साहब दयाल राम पीतांबर, राम बृजेश कुमार, धर्मेंद्र गौड़ साहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.