बहुजन समाज पार्टी, बिहार के संकल्पित एवं जुझारू युवा नेता भभुआ प्रखंड के जिला परिषद् विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल भभुआ प्रखंड के अमढा गांव में, आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. यहां उन्हें हरिकथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं कथावाचक वृंदावन चंद महाराज जी का आर्शीवाद प्राप्त हुआ. श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा. कथावाचक वृंदावन चंद महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा के हर एक प्रसंग का भक्तों को श्रवण कराया. इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए. प्रतिदिन कथा के उपरांत भंडारे का भी आयोजन था जिसमें सैकड़ों भक्तजन भगवान को प्रणाम कर, प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाया.
कथा में उपस्थित विकास सिंह ने भक्तजनों को संदेश देते हुए कहा कि महाराज जी द्वारा दिए गए ज्ञान को केवल सुनना ही नहीं अपितु अपने जीवन में शामिल करने की जरूरत है. उनके मुख से निकले हर शब्द में जीवन को जीने के सही मायने और आत्मा–परमात्मा की सार्थकता को सिद्ध करने वाले ज्ञान का सार छिपा हुआ है.साथ ही भक्तों को बताया कि " श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं भागवत कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है."और हमारी दैनिक क्रियाकलापों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है. इस अवसर पर शिव दुलार राय, राजगृह यादव, राम अवध यादव, बब्लू सिंह, मनीष शर्मा, उमा राय, दिनेश राय, गौरी शर्मा सहित सैकड़ों भक्तजनों की उपस्थिति रही .