समर्पित जानकारी के अनुसार, यह फाइनल मुकाबला कैथी पंचायत के डुघरा एवं रतवार पंचायत के नीबी के बीच खेला गया। शानदार खेल प्रदर्शन के तहत मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के राधेकृष्ण यादव व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विजेता टीम के ही राजेश शर्मा को मिला।
बताते चलें कि इस मौके पर जिला पार्षद भीषण गर्मी के बीच खेल के अंत तक बने रहे और मैच का आनंद उठाया। वहीं मैच समाप्ति के दौरान, जिला पार्षद विकास सिंह के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप एवं अन्य पुरस्कार सामग्रियां देकर सम्मानित किया गया। जिस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए, कहा कि जीत और हार खेल का एक हिस्सा है, कभी भी खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर अभ्यास करने वाला खिलाड़ी ही जीवन में सफल होता है। एक खिलाड़ी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल की महत्ता भी बढ़ गई है।खेल में जॉब के अवसर हैं।
इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला परिषद विकास सिंह के साथ अध्यक्ष ददन तिवारी,वार्ड सदस्य सह सचिव सुनील कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, राजू ,विशाल ,शुभम तिवारी गोविंद ,लालू यादव ,छोटू यादव एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपना सराहनीय योगदान निभाया।