दिनांक 20 दिसंबर दिन बुधवार को शाम चैनपुर प्रखंड के हाटा गांव की 12 वर्षीय सुंदरी कुमारी पिता जितेंद्र राम नन्दना गाँव के खेत में साग खोटने के दौरान उसे मारपीट कर हत्या कर दिया गया जिसका पोस्टमार्टम बीते रात्रि 2:00 बजे भभुआ सदर अस्पताल में हुआ.
सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल बसपा की टीम के साथ दलबल के साथ आज दिनांक 21 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को हटा स्थित उनके गांव पहुंचकर परिवार से मिले व शोक संवेदना व्यक्त किया परिवार काफी गरीब है बच्ची का क्रिया कर्म के लिए मौके पर ₹5000 का आर्थिक सहयोग जिला परिषद सदस्य के द्वारा किया गया ! मृतक के परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं.
मैं सरकार से उचित मुआवजा का मांग करता हूँ जिससे परिवार का भरण पोषण हो मौके से कैमूर जिला के पुलिस आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ को दूरभाष के द्वारा अवगत कराकर मामले की इस पक्ष से जांच करने की बात जिला परिषद के द्वारा किया गया वही साथ में बसपा जिला अध्यक्ष कैमूर छोटेलाल राम , प्रदेश महासचिव बृजेश कुमार, प्रदेश सचिव राम इकबाल, संतोष राम , अयोध्या राम, डॉ संतोष राम शाहित काफी संख्या में लोग मौजूद है.