बीते दिवस भभुआ के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव में, 9 जून से श्री रामेष्ठ महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ हुआ। जहां इस शुभ कार्यक्रम में, बतौर विशेष अतिथि के रूप में, भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल शामिल हुए। वहीं इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक कृपापात्र अरविंद स्वरूप ब्रह्मचारी एवं संयोजक विंध्याचल सिंह द्वारा उनका अंगवस्त्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
बताते चलें कि इस दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए, जिला पार्षद ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से मन की विकृतियां समाप्त होती हैं। मनुष्य के शरीर के अंदर प्रेम का भाव उत्पन्न होता है जो कि सामाजिक एकजुटता को जन्म देता है जिससे समाज का भला होना अवश्यंभावी है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस यज्ञ का आयोजन अनंत विभूषित पूज्य श्री स्वामी विमल देव जी महाराज अस्सी घाट वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित है। जहां भगवान श्री राम के प्रिय भक्त संकट मोचन हनुमान जी का एक नाम रामेष्ठ भी है। रामेष्ठ का अर्थ है जो राम का प्रिय हो। वहीं कार्यक्रम के इस विशेष अवसर पर, विकास सिंह के साथ विंध्याचल सिंह, मनोज सिंह, पारस सिंह, मिथिलेश सिंह, भारत बिन्द टिंकू सिंह, नीरज पटेल, मोनू सिंह, सोनू सिंह सहित हजारों लोगो की उपस्थिति विद्यमान रही।