रामपुर प्रखंड के अमाव गांव में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया. आज श्री मुन्ना राम के 32 वर्षीय पुत्र शिवकुमार राम की अज्ञातवाहन की टक्कर से मौत हो गई वह युवक बारात करने के लिए गांव से जा रहा था तभी तेज रफ्तार में अनियंत्रित वाहन ने उसको कुचल दिया जिससे उसके सर पर गाड़ी का चक्का चढ़ने से उसकी बुरी तरीके से मौके पर ही मौत हो गयी. इस हृदयविदारक घटना से गाँव के लोग गहरे सदमे में हैं.
बता दे कि, लड़के के शव को भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया जहां उनकी पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद गांव शव को भेज दिया गया आज उनके अंतिम संस्कार गांव पर किया जा रहा है. सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य, भभुआ भाग-3 सह बसपा नेता कैमूर, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके वारदात पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. विकास सिंह ने परिवार को साहस दिलाते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है.