कैमूर जिला में विकास सिंह महाबली ने जीता कैमूर किंग का खिताब पाया लैपटॉप क्रांति कुमारी द्वितीय व इंदल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में पाई सफलता भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने प्रतियोगिता को बताया बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने की कवायद जगजीवन स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 1012 छात्रों ने भाग लिया। शहर के जगजीवन स्टेडियम प्रांगण में रविवार को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैमूर के मशहूर शिक्षक व मैथ्स बाई अली सर संस्थान के संचालक के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का थीम " कौन बनेगा कैमूर किंग" रहा जिसमें करमचट थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी छठु बिंद के पुत्र महाबली कुमार ने प्रथम स्थान की प्राप्ति कर कैमूर किंग का खिताब जीता और इनाम स्वरूप लैपटॉप पाया। वहीं भभुआ पूरब पोखरा निवासी अशोक सिंह की पुत्री क्रांति कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार स्वरूप मोबाइल की प्राप्ति की तथा चांद थाना क्षेत्र के लेदरी गांव निवासी छोटेलाल यादव के पुत्र इंदल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई।
वहीं आयोजक मंडली व अतिथियों द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।बता दें कि इस क्विज परीक्षा में जिले के सभी प्रखंडों के कोने - कोने से जनरल कंपटीशन की तैयारी करने वाले कुल 1012 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जिला पार्षद सह बीएसपी नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सिसौड़ा के युवा ,शिक्षा प्रेमी मुखिया प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर जिप सदस्य विकास ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता छात्रों को यह पहचानने में मदद करती है कि छात्र क्या जानते हैं और क्या नहीं जानते हैं ।
साथ ही इससे शिक्षकों को यह समझने में मदद मिलती है कि छात्रों को कहां पर मदद की जरूरत है। प्रश्नोत्तरी के बाद, छात्रों को इस बात का बेहतर अंदाजा होता है कि वे सामग्री को कितनी अच्छी तरह समझते हैं। उम्मीद है कि यह आयोजन छात्रों को और अधिक अध्ययन करने के लिए प्रेरित करेगा। बच्चों की पढ़ाई में रोचकता लाने के लिए जिला स्तर पर हम सभी के प्रयास से पिछले कई वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है लेकिन मेरी सोंच है कि जिले के सभी पंचायतों में इस तरह के आयोजन होने चाहिए।इसके लिए शिक्षा प्रेमियों को बढ़चढ़ कर आगे आना पड़ेगा।यह एक तरह से बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने की कवायद है। वहीं इस प्रतियोगिता के आयोजक अली सर ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है।इस परीक्षा में 100 से अधिक छात्राओं की भागीदारी सबसे बड़ी गर्व की बात है।इस परीक्षा में पड़ोसी जिला सासाराम के बच्चें भी शामिल थे।