भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को बाढ़ से क्षतिग्रस्त क्षेत्र रामपुर प्रखंड के भीतरीबांध, लेवाबांध, बाराडीह, बिछी बांध आदि गांव का दौरा किये. विकास जी ने गांव में मौजूद सदस्यों को बताया कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है लगातार बारिश हो जाने के चलते बाढ़ आने के चलते जल जमाव से कई घर प्रभावित हुए हैं कई घर क्षतिग्रस्त हो कर गिर गए हैं जिसमें आज रामपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर ग्रामीण वासियों से मिलकर उनके दुख और दर्द को जाना और उन्हें दिलासा देते हुए हर संभव मदद का भरोसा भी दिए. उनकी समस्या के निदान के लिए विकास जी गांव-गांव में जाकर स्थिति से अवगत हो रहे है गाँव की हालत देखकर सारी बातें जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी को अवगत करवाई और कहा कि ग्रामीणों को हर तरह से सहयोग किया जाएगा.
जिला परिषद विकास जी ने यह भी बताया कि कई गांव के गिर जाने से बहुत ऐसे ग्रामीण है जो खुले आसमान के नीचे हो गए हैं जिन्हें भोजन-पानी के लिए बहुत परेशानी है भीतरी बांध गांव में कई एकड़ जमीन जल जमाव से ख़राब हो गये है व खेत में लगे फसल डूब गए हैं. ग्रामीणों द्वारा जीवन यापन हेतु बोई गयी फसल धान बर्बादी के कगार पर है जिनका जीवन यापन करना भी बहुत मुश्किल होगा. ग्रामीण जनता ने अपनी समस्याएं भावुक होकर बताई और इनकी पीड़ा देखकर आहत हुए जिला परिषद सदस्य विकास जी ने कहा कि जिला के बेरिया पदाधिकारी से बात करके और समस्या का निदान के लिए संबंधित विभाग से जल्द निदान कराया जाएगा.
आवास योजना में भ्रष्टाचार होता है अन्यथा सरकार से आने वाली आवंटित राशि जो कि प्रतिवर्ष टारगेट से गरीबों के मकान बनाने हेतु दिया जा रहा है परंतु अभी भी घर मिट्टी के बने हैं यही कारण है कि कच्चे घर गिर जाने से कई ग्रामीणवासी की मृत्यु हो जाती हैं लेकिन आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार के चलते गरीबों को पक्का मकान नहीं मिल पा रहा है इस मामले को जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त से अवगत कराते हुए समस्या के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग करूंगा आखिर क्यों नहीं मिल पा रहा है गरीबों को पक्का मकान जबकि सरकार से आने वाली राशि हमेशा ही गरीबों के बीच में बांटा जाता है फिर भी मिट्टी का मकान इतना भारी संख्या में कैसे हैं निश्चित गरीब आवास योजना से वंचित रह जा रहे हैं और आवास योजना में लूट-पात मचा है. इसीलिए दिन-प्रतिदिन मिट्टी के घर गिरने से दुर्घटना हो बढती जा रही है. पीड़ितों के क्षतिपूर्ति की तत्काल सरकार से और संबंधित विभाग से मांग करता हूं.