आज बिहार अपना 106वां स्थापना दिवस मना रहा है। अंग्रेजी शासनकाल में बिहार बंगाल प्रांत का एक भाग था, जो 1912 में बंगाल प्रांत से अलग उड़ीसा राज्य के साथ समवेत रूप से मिला एक पृथक राज्य बन गया। लेकिन पूरी तरह से बिहार 1935 में अलग हुआ और एक बिल्कुल नए राज्य के रूप में बनकर उभरा। समस्त विश्व को लोकतंत्र, ज्ञान एवं संस्कृति का दान देने वली बिहार की भूमि को भगवान गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, गुरु गोविंद सिंह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, वीर कुंवर सिंह सरीखे महापुरुषों की भूमि के रूप में जाना जाता है और नालंदा विश्वविद्यालय जैसी प्राचीन धरोहर के साथ आज भी बिहार विश्व में खास स्थान रखता है।
शक्ति एवं संस्कृति के मिलेजुले अद्वितीय इतिहास की साक्षी रही बिहार भूमि के स्थापना दिवस की सभी बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नमस्कार, मैं शिवपाल सावरिया आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.