राजाजीपुरम परिक्षेत्र में आज पार्षद शिवपाल सावरिया के द्वारा 54वां वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया, इस विशेष कोविड शिविर के तहत 12-15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। गौरतलब है कि देश में 12-15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन दी जा रही है। बच्चों में कोरोना के खतरे को रोकने के लिए उन्हें टीका लगाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
बच्चों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के क्रम में सेंट एंजनीस स्कूल में स्कूल परिवार और क्षेत्र के 12 वर्ष से ऊपर के 500 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई और साथ ही बूस्टर डोज़ का भी प्रबंध किया गया। यह वैक्सीनेशन ड्राइव स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती तरु सक्सेना, कोऑर्डिनेटर रीना सिंह व स्कूल की प्रिंसिपल मैडम के साथ साथ अन्य स्टाफ कर्मियों के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसके लिए पार्षद जी ने उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों को कोरोना डोज़ लगने से माता-पिता निश्चिंत होकर उन्हें विद्यालय और अन्य गतिविधियों के लिए भेज सकेंगे। उन्होंने सरकार के इस सार्थक कदम की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों को टीका लग सके, इसके भी प्रबंध किया जा सके।