राजधानी लखनऊ में नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रत्न-ए-अवध सम्मान एवं छत्रपति शाहू जी महाराज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लखनऊ के बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में समाज के प्रति योगदान देने वली तमाम हस्तियों को सम्मानित करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न समाजसेवी विभूतियों को अलंकृत किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे 15 मान्यगणों को रत्न-ए-अवध सम्मान से विभूषित किया गया, जिनमें राजाजीपुरम से पार्षद, प्रमुख भाजपा नेता व समाजसेवी शिवपाल सावरिया भी शामिल रहे। उन्होंने इस सम्मान के लिए नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजन वर्मा के पार्टी आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्होंने सभी मित्र गणों व शुभचिंतकों को भी हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया जिन्होंने इस मंच तक पहुंचने के योग्य बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैंट विधायक सुरेश चंद्र तिवारी और एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान मौजूद रहे। नीशू वेलफेयर संस्था के माध्यम से हर वर्ष समाज के अलग अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को समाज के प्रति बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देना होता है।