जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है।" इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत उद्घोष के साथ आज हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मुखर्जी जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र के लिए उनके अद्वितीय योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। उनके बलिदान को स्मरण करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए उनके संघर्ष को नमन किया।
मैंने भी इस संगोष्ठी में सहभागिता की और उनके सिद्धांतों को वर्तमान पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। यह कार्यक्रम हमें प्रेरणा देता है कि हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.