पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश सचिव सपा के नेता सर्वेश अम्बेडकर जी ने बताया कि कायमगंज विधानसभा के शमशाबाद क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य जी के समर्थन में पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया और इसी दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बरिष्ठ नेता जनाब नदीम अहमद फारुखी जी जो कि लम्बे समय से अस्वस्थ थे उनके स्वास्थय का हाल जाना और विस्तार से चुनाव के बारे में चर्चा की गयी.
इस अवसर पर अवधेश जाटव जी, सपा नगर अध्यक्ष अरविंद यादव, युवा नेता प्रिय दीपक यादव जी से भी अलग-अलग वार्ताएं हुईं. मेरे साथ बंटी यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, अशोक आंबेडकर राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.
बताते चले कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश राज्य के विदिशा जिले में स्थित है.यह विधानसभा क्षेत्र विदिशा जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस क्षेत्र में जिले का पूरा नाम शमशाबाद तहसील,नटेरन तहसील और विदिशा तहसील का कुछ हिस्सा शामिल है.यहाँ कुल 220 पोलिंग बूथ हैं और निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,68,314 मतदाता है. शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें सात अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बीना, खुरई,सुरखी,नारोली,सागर,कुरवाई और सिरोंज भी आते है.
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.