समाजवादी पार्टी भारत का एक प्रमुख राजनैतिक दल है. यह भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. यह ४ अक्टूबर १९९२ को स्थापित किया गया था. समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव , उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वर्तमान में इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बुरे वक़्त में किसी की मदद करना सपा सबसे नेक फ़र्ज़ मानती रही है. सपा फिर आएगी, और मदद का हाथ बढ़ाएगी.
समाजवादी पार्टी का कहना है कि जब एक फ़रियादी सबके सामने अपनी माँ के इलाज के लिए भाजपा के सांसद-विधायक के से मदद माँग रहा है, ऐसे दुख-दर्द के समय में भी जब हृदयहीन भाजपा सांसद चुनाव में वोटों की सौदेबाज़ी का हवाला देते हुए किसी को झूठा कह रहे हैं तो समझिए भाजपा के लोग अकेले में कैसे पेश आते होंगे.
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.