उत्तर प्रदेश बदायूं लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बिल्सी विधानसभा में, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के तत्वाधान में, कुछ प्रमुख पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में, पूर्व राज्यमंत्री, प्रदेश सचिव सपा, कायमगंज विधानसभा उत्तर प्रदेश से सर्वेश अम्बेडकर एवं बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती शामिल हुए.
वही कार्यकर्ताओं की सभा में यह निर्णय लिया गया कि सभी आंबेडकर साथियों को समाजवादी पार्टी से, जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी के, कार्यकर्ताओं द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने के लिए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में, समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए और समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने की आवश्यकता पड़ी तो वह पीछे नहीं रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, सर्वेश अम्बेडकर की उपस्थिति में, संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप से संविधान और लोकतंत्र को बचाने एवं जनता के मानवीय मूल्यों और संवैधानिक अधिकारों को वर्तमान सरकार द्वारा हनन पर रोक लगाए जाने पर चर्चा हुई. जिसके लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आदित्य यादव को भारी बहुमत से चुनाव में, जीत दिलाने की अपील की गई. इस विशेष मौके पर, लोहिया वाहिनी एवं बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, सदर विधानसभा से, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, सोनू गौतम, अवधेश भारती, अशोक अंबेडकर सहित अंबेडकर वाहिनी के तमाम सदस्य मौजूद रहे.
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.