बताते चले कि इस्लामी इतिहास के अनुसार, ईद का यह त्यौहार रमजान के महीने के बाद शुरू होता है. लेकिन, इस त्यौहार को पहली बार 02 हिजरी यानी 624 ईसवी में मनाया गया था कहा जाता है, कि इस उत्सव की शुरुआत, मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में हुई थी.
गौरतलब है कि ईद का पर्व इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है. मुसलमानों के इस त्यौहार ने इस बार मूल रूप से, भाईचारे को बढ़ावा दिया. इस त्यौहार को, उन्होंने सर्वेश अम्बेडकर एवं उनके साथियो के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगी. वही सभी ने इस मौके पर एक दूसरे का मुँह भी मीठा करवाया.
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.