पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश सचिव सर्वेश जी ने बताया कि कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में आज कई सुख-दुख में जाना हुआ। हथौड़ा गांव में व्यास कथा में शामिल होकर संविधान पर खतरे से बचाने का आवाह्न किया। एवम शिक्षा पर जोर दिया।इसी गांव में पिछले दिनों एक परिवार में मृत्यु हो गई थी। पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।कछपुरा गांव में जगत शाक्य जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर दुख व्यक्त पर दुखी परिवार को गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।अचरा में डा0 हरिओम यादव जी के स्वस्थ्य का हालचाल पूंछालोकसभा प्रभारी डा. नवल शाक्य जी, बंटी यादव जी , राजपाल यादव जी, सोमेंद्र यादव , संजय यादव जी का साथ रहा।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.