प्रदेश सचिव व पूर्व राज्यमंत्री सर्वेश जी ने समाजवादी पार्टी के 31 वें स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी .
समाजवादी पार्टी भारत का एक प्रमुख राजनैतिक दल है। यह भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। यह 4 अक्टूबर 1992 को स्थापित किया गया था। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी थे , वे उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी वर्तमान में इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
समाजवाद अंग्रेजी और फ्रांसीसी शब्द 'सोशलिज्म' का हिंदी रूपांतर है। 19वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में इस शब्द का प्रयोग व्यक्तिवाद के विरोध में और उन विचारों के समर्थन में किया जाता था जिनका लक्ष्य समाज के आर्थिक और नैतिक आधार को बदलना था और जो जीवन में व्यक्तिगत नियंत्रण की जगह सामाजिक नियंत्रण स्थापित करना चाहते थे।
समाजवादी पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाये रखेगी तथा उनमें सन्निहित समाजवाद, धर्म निरपेक्षता एवं प्रजातंत्र के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगी । समाजवादी पार्टी भारत की सम्प्रभुता, एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखेगी । आधुनिक समाजवाद का आधार मुख्य रूप से ज्ञानोदय के युग और उसके साथ उदारवाद और औद्योगिक क्रांति के उदय से उत्पन्न हुआ है।
समाजवाद व्यक्ति की समानता के सिद्धांत पर आधारित एक स्वतंत्र समाज में विश्वास करता है। इस समाज में, सभी व्यक्तियों के विशेषाधिकार समाप्त कर दिए जाते हैं और सभी को कार्य के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाता है। इस समाज के प्रत्येक व्यक्ति को परिश्रम करना आवश्यक होगा।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.