सपा के प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर जी ने बताया कि घोसी उपचुनाव में चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कल 3 सितंबर को सांय पांच बजे से पूर्व अपने ठहरने के स्थान नक्षत्र गेस्ट हॉउस अदरी मोड़ छोड़ना था।
23 अगस्त 2023 को जब वे फर्रुखाबाद से मऊ जनपद की घोषी विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी भाई सुधाकर सिंह जी के समर्थन में प्रचार कार्य के लिए निकले तो इनके मन में तमाम प्रश्न रह रह कर आ रहे थे। पता नहीं कौन से क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए? सहयोगी साथी कैसे होंगे ? ठहरने का स्थान कैसा होगा? भोजन आदि की व्यवस्था क्या होगी?
उनका कहना है कि वे जहाँ भी जाते हैं उन्हें अच्छे लोग मिल ही जाते हैं। और फिर जीवन भर के लिए मित्र बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। पार्टी कार्यालय से दो जोन इंदारा और अदरी में कार्य दिया गया जिसमें आठ सेक्टर 82 पोलिंग बूथ थे। जिनमें सर्वेश जी के साथियों द्वारा छोटी बड़ी 53 चौपाल सभाएं संबोधित कीं कुछ जगह जन सम्पर्क किया गया।
इस कार्य में बहुजन वैचारिकी के योद्धा सेवा निवृत जिला विद्यायल निरीक्षक वरिष्ठ सपा नेता भाई शिवचंद राम जी, राम अवध राव भंते जी, रामभवन प्रधान जी, रामजन्म सागर जी, शसीराज वीरू जी, भाई ब्रिकेश यादव जी, जोन प्रभारी वरिष्ठ नेता भाई मुन्नू राम जी, भाई वीरेंद्र यादव जी, भाई राम विलास यादव जी भाई मुखराम गौतम जी, इंजी रामसिंह गौतम जी आदि कई नेताओं का भीषण गर्मी के बावजूद भारी सहयोग रहा।
सर्वेश जी ने बताया कि गेस्ट हाउस चेक आऊट करने से पहले सभी साथी इकट्ठे हुए। और स्वल्पाहार की व्यस्था की। भाई शिव चंद्र राम जी ने भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ और गर्म शॉल से सम्मानित किया। अन्य साथियों ने बुके और पुष्प मालाओं से अप्रतिम सम्मान दिया।
क़ायमगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश जी ने कहा कि आपके सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगा। सम्मान कार्यक्रम के बीच इतना स्नेह पाकर कई बार उनकी आंखे भर आईं , सभी मित्रों ने शीघ्र ही पुनः लौटकर वापस आने के वायदे के बाद भावुक हो विदाई दी। आप सब का जीवन स्वस्थ और चिरायु हो, परिवार को सुख समृद्धि प्राप्त हो। विचारवान रहें और समाजोपयोगी कार्यों में डटे रहें।
जय भीम, जय भारत, जय समाजवाद
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.