पूर्व प्रत्याशी (कायमगंज विधानसभा) सर्वेश जी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एम.एल.सी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ घोषी उपचुनाव के प्रचार कार्य में लगे हुए थे. प्रचार कार्य के दौरान ही तबियत बिगड़ गयी. विगत तीन दिनों से ज़ुकाम बुखार खांसी से पीड़ित थे. जाँच में पता चला कि उनकी प्लेटलेट्स कम हो गयी हैं और स्नोफिलिया बढ़ी हुई है। लगातार इलाज चल रहा है।
सर्वेश जी ने बताया कि पूर्व एम.एल.सी मेरे पास के रूम में ठहरे हुए हैं। उन्हें देखने के लिए पहुंचे और देखकर कहा कि आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यह परिस्थिति किसी के साथ भी आ सकती है आप शीघ्र ही ठीक हो जाइये कहकर स्वस्थ्य के लिए मंगल कामनाये की.
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.