सपा के पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर जी ने बताया कि मेरा बेटा अशोक अम्बेडकर कई वर्ष से मेरे साथ राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान दे रहा हैं। मेरे साथ उत्तर प्रदेश के दर्जनों जनपदों तथा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रचार -प्रसार में रहे। इस दौरान स्टेज माईक पर संबोधन करना सीखा। लोगों से मिलने, उनसे स्नेहिल व्यवहार कायम करने का सलीका सीखा। मेरी होम लाईब्रेरी से बहुजन समाज के तमाम महापुरुषों, नेताओं का जीवन संघर्ष पढ़ा। उनसे प्रेरणा ली।
वर्ष 2022 में मैंने जब 192- कायमगंज विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ा तो सारा प्रबंधन कार्य उन्होंने ने स्वयं देखा। अपने मित्रों के साथ सैकड़ों गांव में प्रचार कर मेरी मदद की। जिससे मुझे तमाम प्रशासनिक रुकावटों के बाबजूद 96,409 वोट प्राप्त हुए। और मैं उप विजेता रहा।
अशोक जी लखनऊ से एमबीए पासआउट हैं। तथा विधि स्नातक में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।आज उन्हें जनपद कन्नौज की सभा में समाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई मिठाई लाल भारती जी द्वारा राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। यह मेरे लिए अति खुशी की बात है।
यह उनका पहला राजनैतिक पदभार है। मुझे भरोसा है। कि वह अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। तथा माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश एवम पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कामयाब होंगे। यहां से शुरू उनकी सियासी यात्रा मंगलमय हो। और नित नई ऊंचाईयां हांसिल हों। वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई मिठाई लाल भारती जी एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई तरुण रावत जी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.