देश में आज यानि 13 मई को चतुर्थ चरण के मतदान आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके अंतर्गत कुल 96 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में उत्तर प्रदेश की कन्नौज सहित 13 सीटें भी शामिल हैं। कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी खुद संविधान की रक्षा के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं। कन्नौज सीट पर हो रहे मतदान के मौके पर पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश सचिव सपा 192-क़ायमगंज विधानसभा के नेता सर्वेश अम्बेडकर ने भी सपरिवार मतदान कर देश के स्वर्णिम और उज्ज्वल भविष्य हेतु योगदान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि, मेरे परिवार और गांव का अधिकतम वोट भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु इंडिया गठबंधन से कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र के सपा प्रत्याशी माननीय अखिलेश यादव जी को साइकिल निशान पर।
इसके साथ ही उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए शक्ति जुटाकर सभी से हर हालत में साइकिल के पक्ष में मतदान की अपील की। स्वयं अखिलेश यादव जी ने भी आमजन से मतदान की अपील करते हुए कहा कि, "जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है। आप भी ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।"