किसी ने सही ही कहा है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, भले ही उनका संघर्ष अधिक क्यों न हो। सर्वेश अंबेडकर जी ने भी बचपन से संघर्ष का अनुभव किया है और उनका मानना है कि संघर्ष की कोई मंजिल नहीं होती। जनसेवा के अपने पथ पर वह लगातार चल रहे हैं और इस पथ पर उनके कदम कभी लड़खड़ाये नहीं हैं। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनावों के नतीजों से यह स्पष्ट है कि जनता ने अपना बड़ा समर्थन सर्वेश अंबेडकर जी को दिया, 28 राउन्ड की मतगणना तक भी सपा ने अपनी बढ़त को कायम रखे हुआ था।
192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी व जननेता सर्वेश अंबेडकर, जो आज 96,409 वोट प्राप्त कर एक धनी व अराजनैतिक प्रत्याशी से मात्र कुछ वोटों के फासले से जीत के करीब नहीं पहुंच पाए, उन्होंने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने अपने साथियों को संदेश भी दिया, जिसके माध्यम से उन्होंने कहा कि,
"कायमगंज विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान सपा समर्थक तमाम नेता, कार्यकर्ता, मेरे शुभचिंतक दोस्तों, मेरे परिवार, रिश्तेदारों और विरोधियों ने जो अथक मेहनत की उस पर मुझे गर्व है। मतदाताओं का ह्रदयतल से आभार..!! जय पराजय राजनीति का अहम हिस्सा है। जनादेश का मैं आदर करता हूँ। प्रदेश स्तर पर दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के हित में मेरा संघर्ष जारी रहेगा। आपका सहयोग ही मेरी ऊर्जा है।"