समाजवादी पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी अस्वस्थ होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, दो अक्टूबर से उनका इलाज यहां चल रहा है। बीते दो अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। वहीं नेता जी को चाहने वाले उनके प्रशंसक उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीते आठ दिनों से प्रदेश के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव और उनका परिवार मेदांता अस्पताल और दिल्ली में मौजूद हैं और इस दौरान वे सपा संरक्षक को देखने आने वाले लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और कायमगंज विधानसभा से उपविजेता रहे सर्वेश अंबेडकर भी यह खबर सुनकर स्वयं को रोक नहीं पाए और नेता जी का कुशलक्षेम जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे। उनके साथ पत्नी श्रीमती मुन्नी अंबेडकर, पुत्र अशोक अंबेडकर सहित अन्य नेतागण भी नेता जी का हाल चाल जानने आए।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नेता जी की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सर्वेश जी बोले,
"विधानसभा चुनाव से पूर्व आदरणीय नेता जी से कई महत्वपूर्ण भेंट वार्ताएं हुई हैं। उनके द्वारा सियासत के माध्यम से समाज जोड़कर समाजवादी व्यवस्था कायम करने की तकनीक आज भी कानों में गूंज रही है। आज वह गंभीर अवस्था में मेंदांता अस्पताल गुणगांव हरियाणा के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं। पार्टी द्वारा वहां न जाने के निर्देश के बावजूद स्वयं को रोक नहीं सका और चल दिया उन्हे देखने। अस्पताल तक जाऊंगा, जरूर भले ही मुलाकात न हो। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की अनंत मंगल कामनाएं।"