उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनावों को तेजी देते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने जन संपर्क अभियान में आज आजमगढ़ लोकसभा के विभिन्न ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत श्री सर्वेश अंबेडकर जी (निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, एससी/एसटी प्रकोष्ठ, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) ने सपा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव जी के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता तक पार्टी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार किया। माननीय अखिलेश यादव जी के आजमगढ़ सीट से त्यागपत्र देने के पश्चात होने जा रहे उपचुनावों के मद्देनजर पार्टी की ओर से जनता तक अपनी नीतियां पहुँचाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं और माननीय सर्वेश अंबेडकर जी जी-जान से पार्टी को क्षेत्र में मजबूती देने हेतु कार्य कर रहे हैं।
जन-संपर्क अभियान में सर्वेश अंबेडकर जी के साथ में पूर्व एमएलसी महेश आर्य जी और अन्य सहयोगीगण उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वेश जी ने जन जन से मिलकर उनसे विभिन्न विषयों व मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि लोकसभा क्षेत्र में सपा सांसद आते ही एक बार फिर से किसानों, युवाओं और महिलाओं की समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की दुआओं का समर्थन इसी प्रकार रहा, तो विजय दूर नहीं है।