आज विधानसभा सदर के विभिन्न ग्रामों में सपा का जनसंपर्क अभियान देखने को मिला, जिसमें पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ) सह कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री सर्वेश अंबेडकर जी पहुंचे और आजमगढ़ लोकसभा से सपा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव जी के समर्थन में जनता से भारी बहुमत की अपील की। इस कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में सहयोगी गणों की भी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि इस क्षेत्र में हमें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है और विजय प्राप्त कर जनता के लिए माननीय अखिलेश यादव जी की विकास नीतियों का दोहराव यहां किया जाएगा।
जनता के मध्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के विकास कार्यों और नीतियों को रखते हुए उन्होंने बताया कि आज भाजपा कि निरंकुश नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है और यही बदलाव की पुकार है, उन्होंने कहा कि आज तक माननीय अखिलेश यादव जी की छत्रछाया में जैसे इस लोकसभा क्षेत्र का विकास हुआ है आगे भी सपा के तहत ही क्षेत्र प्रगति की ओर बढ़ेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बेहटा, भंगहा, ऊंची, रुदरी आदि में चौपाल सभाएं आयोजित की गई। इस मौके पर सर्वेश जी के साथ वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मा0 महेश आर्या जी, बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सोनकर जी, सचिव पिंटू चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीत राव इत्यादि जन रहे।