पूर्व राज्यमंत्री, प्रदेश सचिव सपा एवं 192 क़ायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री सर्वेश अंबेडकर जी ने आज फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की कायमगंज विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में इंडिया गठबंधन सपा के प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्या जी के समर्थन में जन सभा एवं चौपाल सभाओं का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कायमगंज विधानसभा के ललौर, भगवान पुर, बसोला, बांस खेड़ा, रपरा, बाबा पुर, चौंरा, वाज़िद पुर, दलेल गंज इत्यादि ग्रामों का दौरा करते हुए जन जन से सपा के समर्थन में बहुमत से मतदान की अपील की। इस मौके पर सर्वेश अंबेडकर जी के साथ पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव जी, रामपाल यादव, राजपाल यादव, अनिल यादव, अरविंद यादव, साहब खां, अशोक अम्बेडकर, धनी राम राजपूत इत्यादि जन सम्मिलित रहे।
उल्लेखनीय है कि फर्रुखाबाद जिले का राजनैतिक इतिहास बेहद पुराना है और यहां से कई बड़े सियासी नाम जुड़े रहे हैं। श्री राम मनोहर लोहिया जी से लेकर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद जी तक कई ऐसे नाम है, जिनका ताल्लुक फर्रुखाबाद से रहा है। समाजवादी विचारधारा के महानायक रहे आदरणीय राम मनोहर लोहिया जी की कर्मस्थली भी फर्रुखाबाद ही रहा है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन जी की जन्मस्थली भी यही लोकसभा क्षेत्र रहा है।
सपा ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी के रूप में डॉ नवल किशोर शाक्या जी को उतारा है, जो देश में नया बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। चुनाव जीतने पर उनकी पहली प्राथमिकता गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर अपना पूरा वेतन खर्च करने की होगी। बताते चलें कि डॉ शाक्य ने किंग चार्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा अमेरिका के शिकागो से वरिष्ठ कैंसर सर्जन फैलोशिप की शिक्षा प्राप्त की है। वह खुद को गरीब किसान का बेटा कहते हैं और डॉ राम मनोहर लोहिया की कर्मभूमि फर्रुखाबाद के विकास हेतु भविष्य में कार्य करना चाहते हैं।