बैसाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर में विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। भगवान बुद्ध के अनुयायियों ने उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए मानवता के संदेश को पालन करने का संकल्प लिया। वहीं पूर्व राज्यमंत्री, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ) और कायमगंज विधानसभा से रनर अप रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता सर्वेश अंबेडकर जी ने सपरिवार अपने लखनऊ स्थित आवास में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और तथागत सम्यक सम्बुद्ध के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर लोक कल्याण की कामना की गई। इस दौरान सर्वेश जी ने भगवान बुद्ध के संदेश पर प्रकाश डाला, साथ ही बाबा साहेब अम्बेडकर जी को सपरिवार पुष्प अर्पित कर नमन भी किया।
गौरतलब है कि बैशाख पूर्णिमा को त्रिविधि पावनी मानकर बुद्ध पूर्णिमा के रूप में सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा को बुद्ध के सभी अनुयायियों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है और विभिन्न क्रिया कलाप जैसे साफ सफाई, सजावट, पकवान बनाना, बुद्ध वंदना सहित तिसरण पंचशील ग्रहण करना, बाईस प्रतिज्ञाओं को पालन करने का संकल्प लेना, मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि करना, बुद्ध व बहुजन महापुरुषों के जीवन परिचय पढ़कर शिक्षा ग्रहण करना इत्यादि व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से किया जाता है।