कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला कुबेरपुर सरैया के बैनामा लेखक सलीम खान साहब का बेटा मोहम्मद सुबूर खान संघ लोक सेवा आयोग में चयनित हो गया है और परीक्षा में 125वीं रैंक पाकर आईएएस बन गया है। उन्होंने गांव का ही नहीं बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। इससे उनके घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
बताते चलें कि गांव कुबेरपुर सरैया निवासी मोहम्मद सुबूर शुरू से ही आईएएस बनना चाहते थे। उन्होंने पहले 2020 में पीसीएस की परीक्षा पास कर होमगार्ड कमांडेंट का पद हासिल किया। लेकिन अपने आईएएस बनने के सपने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहे। 17 मार्च को सुबूर ने लोग संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा दी और यह पास करने के बाद 25 मई को साक्षात्कार दिया। गत सोमवार को जैसे ही उनकी सफलता का परिणाम सामने आया तो परिजनों सहित समस्त क्षेत्र में हर्ष कि लहर दौड़ गई।
उनकी इस बड़ी सफलता पर खुशी और फक्र महसूस करते हुए पूर्व राज्य मंत्री सह कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा,
"हमारी विधानसभा क्षेत्र कायमगंज के मोहल्ला कुबेरपुर सरैया के सलीम ख़ान साहब का बेटा मोहम्मद सुबुर खान यूपीएससी मे सेलेक्ट हुआ है और आईएएस बन गया है। यह बहुत खुशी और गर्व की बात है। मेरी तरफ से बेटे को बहुत बहुत मुबारक।"