सामाजिक परिवर्तन के महानायक और श्री सर्वेश अंबेडकर के राजनीतिक गुरु जी माननीय कांशीराम जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर कायमगंज विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ) उपस्थित रहे और पत्नी श्रीमती मुन्नी अंबेडकर जी 9 पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत कन्नौज) और विध्यांत कॉलेज लखनऊ के प्रोफेसर नरेंद्र सिंह जी भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने माननीय कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सामाजिक परिवर्तन के मसीहा को नमन किया।
इस अवसर पर सर्वेश अंबेडकर जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की राजनीति में कांशीराम जी का अहम योगदान रहा है। दलितों के राजनीति में सक्रिय होने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। आज भले ही वह हमारे मध्य नहीं हैं लेकिन राजनीति का उनका दर्शन मौजूद है। दलितों के लिए वह एक राजनीति का अधार दे गए और भारत की आजादी के बाद दलितों की सबसे बड़ी आवाज बन कर उभरे। उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।