पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश सचिव सपा के नेता सर्वेश अम्बेडकर जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सौजन्य से लाइट ऑफ बुद्ध धर्म फाउण्डेशन इण्टरनेशनल के तत्वाधान तथा समन्वय परिवार के आतिथेय में अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, कम्बोडिया, थाईलैण्ड, लाओस पीडीआर, श्रीलंका, वियतनाम, म्यानमार, जापान, मलेशिया आदि देशों से बौद्घ भिक्खुओं व श्रद्धालु उपासक पर्यटकों का एक दल उत्तर प्रदेश के बौद्घ स्थलों का दर्शन एवं त्रिपिटक संगायन व बुद्ध पूजा-वन्दन करने के लिए संकिसा के बाद आज 20-21 नवम्बर 2023 में बौद्ध पर्यटकों ठहराव लखनऊ हुआ जहाँ शान्ति उपवन बौद्घ विहार में भिक्षु महासंघ द्वारा त्रिपिटक संगायन किया गया। यहाँ सम्पूर्ण धम्मपद का अखण्ड पाठ होगा।
यह पावन अवसर बौद्ध साहित्य के मर्मज्ञ महाविद्वान भाई राजेश चंद्रा जी के आमंत्रण पर प्राप्त हुआ।यहां विभिन्न जनपदों के तमाम धम्म बंधुओं से मिलकर अपार प्रसन्नता हुई। मेरे साथ मेरी पत्नी मुन्नी आंबेडकर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कन्नौज भी रहीं।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.