उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ा है, जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने साथियों को दिए अपने संदेश में यह भी कहा है कि सपा ने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है और भाजपा का यह घटाव अब निरंतर जारी रहेगा। आधे से अधिक भ्रम और छलावा दूर हो चुका है और बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा।
इसी क्रम में 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी व जननेता सर्वेश अंबेडकर, जो आज 96,409 वोट प्राप्त कर एक धनी व अराजनैतिक प्रत्याशी से मात्र कुछ वोटों के फासले से जीत के करीब नहीं पहुंच पाए, उन्होंने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने अपने साथियों को संदेश भी दिया, जिसके माध्यम से उन्होंने कहा कि,
"सभी पार्टीजनों, दोस्तों ने कड़ी मेहनत की, भारी सँख्या में मतदाताओं ने पसन्द कर साईकिल पर मतदान किया, उनका आजीवन सपरिवार ऋणी रहूंगा। साथीगण निराश न हों। माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आपके साथ सदैव खड़ा रहूंगा। मेरा जीवन बेहद मुसीबतों और बेसुमार कठिनाइयों से भरा है। मेरे जैसे वैचारिक व्यक्ति को पता नहीं कब किन हालातों से रूबरू होना पढ़ें। आगे की राजनैतिक यात्रा आप सब के साथ होगी। मैत्री ही मेरे जीवन की पूँजी है।"
किसी ने सही ही कहा है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, भले ही उनका संघर्ष अधिक क्यों न हो। सर्वेश अंबेडकर जी ने भी बचपन से संघर्ष का अनुभव किया है और उनका मानना है कि संघर्ष की कोई मंजिल नहीं होती। जनसेवा के अपने पथ पर वह लगातार चल रहे हैं और इस पथ पर उनके कदम कभी लड़खड़ाये नहीं हैं। भले ही जीत से वह कुछ कदमों की दूरी पर रह गए हों लेकिन कायमगंज की जनता ने भारी संख्या में मतदान कर उपविजेता बनाया और अपने हृदयों में स्थान दिया, जो किसी भी प्रत्याशी के लिए बहुत बड़ी बात है।