श्री सर्वेश अंबेडकर जी ने आज खडडा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी व जनवादी पार्टी के सँयुक्त प्रत्याशी भाई अशोक चौहान जी के चुनाव कार्यालय पर सभी सेक्टर प्रभारियों व सह प्रभारियों की बैठक में चुनाव में शत प्रतिशत सफलता हेतु मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर उनके साथ मैनपुरी से विधायक राजू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे। चुनावों में किसी प्रकार की गड़बड़ नहीं हो, इसके लिए सर्वेश जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि,
"चुनावों के समय पोलिंग बूथ में जिस मशीन में मतदान किया जाएगा, उस मशीन का सीरियल नंबर इत्यादि से जुड़ी जानकारी कार्यकर्ताओं को रखनी चाहिए। मशीन सील होने पर उसका सीरियल नंबर और कुल कितने वोट उस पोलिंग बूथ पर पड़े इत्यादि जानकारी चुनाव अधिकारी नोट करते हैं, तो अगर हमारे पोलिंग बूथ के एजेंट यह सारी जानकारी जमा कराकर लाते हैं और हमारे चुनाव कार्यालय पर जमा करते हैं तो उससे यह लाभ होगा कि मतगणना के समय किसी प्रकार की हेराफेरी की गुंजाइश नहीं रहेगी क्योंकि यह सरकार बेईमान लोगों की है और यह लोग कुछ भी कर सकते हैं तो यदि हम लोगों के पास सारी जानकारी पहले से रहेगी तो मतगणना के समय हम पोलिंग बूथ से उसका मिलान कर सकते हैं। हालांकि इस बार प्रशासन हमारे साथ है क्योंकि सत्ता परिवर्तन इस बार तय है। जहां जहां चुनाव हो चुके हैं, वहां से बेहद सकारात्मक फीडबैक निकलकर सामने आ रहा है, साइकिल तेजी से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है लेकिन हमें तो प्रचंड बहुमत चाहिए तो इसलिए हमें सावधान और सतर्क रहकर चुनाव प्रक्रिया में भागीदार होना है।"