आजमगढ़ में होने जा रहे लोकसभा उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने जन संपर्क अभियान की गति को भी रफ़्तार दे दी है, जिसके अंतर्गत सपा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव जी के समर्थन में आज श्री सर्वेश अंबेडकर जी ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता तक पार्टी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान जनता द्वारा मिल रहे भारी समर्थन के लिए सर्वेश जी ने जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ मा0 मिठाई लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी, मा0 महेश आर्या जी पूर्व एमएलसी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत राव जी, पिन्टू चौधरी जी, गोपाल प्रियदर्शी जी, राम अवध शेखर जी, लाल चंद्र, अशोक अम्बेडकर सहित अन्य सहयोगीगण मौजूद रहे।
जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं के जरिए कायमगंज विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर जी ने जनता के बीच पहुंचकर उनसे बहुत से मुद्दों पर चर्चा की और समाजवादी पार्टी की जनहित नीतियों का वर्णन जनता के बीच किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भाजपा की नीतियों के चलते आज जनता त्रस्त है, इसलिए अब जनता को एक बार फिर माननीय अखिलेश यादव जी को क्षेत्र की कमान सौंपनी होगी ताकि जनता के विकास का मार्ग खुल सके।