यादव शक्ति मैगजीन के प्रधान सम्पादक मूर्धन्य विद्वान, प्रखर वक्ता, कालजयी रचनाकार और सर्वेश अंबेडकर जी के परम वैचारिक मित्र भाई चन्द्रभूषण यादव जी ने आज उनके 55वें जन्मदिवस को विशेष बनाते हए जन्मदिन पर आलेख लिखकर बधाई दी। इसके उपरांत जननेता सर्वेश अंबेडकर जी ने उन्हें हार्दिक साधुवाद देते हुए कहा,
"आपका ह्र्दयतल की गहराइयों से साधुवाद। अलबत्ता इतनी तारीफ के लायक तो नहीं हूं। अपना तो एक ही जुनून है। "मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग लगनी चाहिए..."
श्री चंद्रभूषण यादव जी का आलेख पठन हेतु संलग्न है..
26 अप्रैल 1967 जन्मदिन पर बधाई!
शुभकामना सहित मिशनरी साथी मा. सर्वेश अम्बेडकर जी यूँ ही प्रगति पथ पर चलते हुये बहुजन हितार्थ समर्पित रहें, यही कामना है........
सर्वेश अम्बेडकर नाम यूपी के बहुजन समाज का एक चर्चित चेहरा है जो "बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय" हेतु समर्पित भाव से लगा हुआ है। मूलतः कन्नौज के रहने वाले सर्वेश अम्बेडकर जी अनुसूचित समाज से आते हैं। पढ़ते समय बहुजन वादी सोच के कारण उपहास स्वरूप पुकारा जाने वाला "अम्बेडकर" टाइटल अब इनके लिए उपहार स्वरूप इनकी पहचान बन गया है। यह अम्बेडकर टाइटल अब केवल सर्वेश जी के ही साथ नही वरन इनकी पत्नी मुन्नी जी के साथ, बेटे अशोक जी व अन्य परिजनों के साथ भी सगर्व लग गया है।
सर्वेश अम्बेडकर जी से मेरी पहली मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई, फिर आमने-सामने और अब वैचारिक तौर पर प्रगाढ़ता के साथ दिल से जुड़ाव है। सर्वेश अम्बेडकर जी न केवल अम्बेडकरवाद/लोहियावाद की गूढ़तम जानकारियों से लैस हैं बल्कि ये एक अच्छे ट्रेनर भी हैं क्योकि इन्होंने कांशीराम साहब व ललई सिंह यादव जी का सानिध्य पाया हुआ है।
शुरुवाती दौर में ललई सिंह यादव जी तक पँहुचे सर्वेश अम्बेडकर जी अर्जक संघ से जुड़े फिर कांशीराम साहब के आने के बाद खुद को पूर्णतः अम्बेडकरवाद को समर्पित कर दिया।
बहुजनवादी विचारों से परिपूर्ण सर्वेश जी को 26 अप्रैल 1967 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामना है। हमे उम्मीद हैं कि सर्वेश अम्बेडकर जी को समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे जिस तरीके से उसका निर्वहन किये हैं, भविष्य में आपकी योग्यताओं को देखते हुये और भी बड़ी जिम्मेदारियां मिलेंगी और आप उन जिम्मेदारियों का पूरी निपुणता के साथ निर्वहन करेंगे। एक बार फिर जन्मदिन की बधाई!
-चन्द्रभूषण सिंह यादव
प्रधान संपादक-"यादव शक्ति"
कंट्रीब्यूटिंग एडिटर-"सोशलिस्ट फैक्टर"
(26 अप्रैल 2019)