यूपी चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं लेकिन नतीजों से पहले ही वाराणसी में ईवीएम से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी गई हैं, जिनमें से दो गाड़ियां निकल गई और एक को सपा कार्यकर्ताओं ने धर-दबोचा। जिसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनावों में धांधली करने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने सभी सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी इस बाबत सावधान रहने की अपील की है।
इसी मामले पर सजगता बरतते हुए 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर जी ने आज फर्रुखाबाद सातनपुर मण्डी समिति स्थल पर बने ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कैम्प में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर लगे सीसी टीवी को चेक किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश से आ रही बेईमानी की खबरों व फर्जी एक्जिट पोल से बचते हुए जिला प्रसाशन को निष्पक्ष मतगणना करने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया बंधुओं को बाइट देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि यदि भाजपा सरकार के दबाव में जिला प्रशासन कोई बेईमानी करे तो संवैधानिक तरीके से संघर्ष करने के लिए तैयार रहें और बड़ी संख्या में मतगणना स्थल के बाहर ही मौजूद रहें।