उत्तर प्रदेश की कायमगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी सह वरिष्ठ सपा नेता श्री सर्वेश अंबेडकर अपने कुशीनगर दौरे पर हैं। तथागत बुद्ध की धरती कुशीनगर में उन्होंने बुद्ध विहाराध्यक्ष भदन्त ज्ञानेश्वर संघ नायक एवं विहाराध्यक्ष भन्ते महेंद्र महाथेरा जी से मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके साथ ही उन्होंने फ़ाजिल नगर विधानसभा केंद्रीय कार्यालय पर माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या के भतीजे श्री प्रमोद मौर्या पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सहित तमाम नेताओं से भेंट वार्ता की।
उपर्युक्त सभी कार्यक्रमों के साथ साथ सर्वेश अंबेडकर जी ने कुशीनगर में हो रही माननीय अखिलेश यादव जी की चुनावी जनसभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से भी नमस्कार करने का भी अवसर प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ में श्री हरी सिंह वर्मा जी, श्री राजूनाथ राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, श्री दिलीप गुप्ता जी एवम गुड्डू सक्सेना जी रहे। सर्वेश जी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पडरौना होते हुए खडडा विधानसभा क्षेत्र मीटिंग हेतु रवाना होंगे।