14 अप्रैल की रात तूफान आने से आगरा के भीम नगरी महोत्सव में हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी आज भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम के आवास पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने भीमनगरी हादसे पर दुख प्रकट किया, दिवगंत पूर्व प्रधान श्री राजेश प्रताप राजू को श्रद्धा सुमन प्रकट किए और घायलों का कुशल क्षेम जाना। इस दौरान उनके साथ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सह पूर्व विधायक प्रत्याशी कायमगंज विधानसभा श्री सर्वेश अंबेडकर सहित बहुत से सपा नेता मौजूद रहे।
मालूम हो कि 14 अप्रैल की रात्रि को आगरा में आए तूफान से भीम नगरी महोत्सव में मंच पर लाइट स्टैन्ड गिरने से हुए हादसे में पूर्व प्रधान और समिति अध्यक्ष के भतीजे श्री राजेश प्रताप राजू जी का निधन हो गया था और पूर्व विधायक व भीम नगरी आयोजन समिति पदाधिकारी घायल हो गए थे। 26 सालों से हर वर्ष आयोजित हो रहे भीम नगरी महोत्सव में पहली बार ऐसा हादसा देखने को मिला।
इस कार्यक्रम का समापन दिवस 17 अप्रैल को मुख्य अतिथि मा0 अखिलेश यादव जी के द्वारा किया जाना था। किन्तु घटना के कारण कार्यक्रम निरस्त हो गया था।
इसी कड़ी में आज आदरणीय अखिलेश यादव जी ने आगरा पहुँच कर भाई अजयशील गौतम के घर जाकर कुशलक्षेम पूछा तथा परिनिब्बत भाई राजू प्रधान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उनके साथ इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सह पूर्व विधायक प्रत्याशी कायमगंज विधानसभा श्री सर्वेश अंबेडकर सहित बहुत से सपा नेता मौजूद रहे और सभी ने भाई राजू प्रधान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। इसके अतिरिक्त घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी सभी ने की।