192 कायमगंज क्षेत्र के कुबेरपुर, ईदगाह, लखनपुर, नगला कांकन, कम्पिल, सिवारा, नगरिया साद, गुजरपुर, हज़रत गंज आदि गांवों में आज श्री सर्वेश अंबेडकर ने जनसम्पर्क व चौपाल सभाएं कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, संजय यादव, अशोक अम्बेडकर, सतेंद्र सिंह, सनी राव, अवनीश गौतम, नीरज भास्कर, सत्यपाल कोरी आदि लोग मौजूद रहे और जनता तक सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया गया।
जनसभाओं के माध्यम से सर्वेश अंबेडकर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान नहीं लिखा होता तो दलितों व पिछड़ों को कभी उनके अधिकार नहीं मिल पाते लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने इस संविधान को ही समाप्त कर दिया है और अपना नया संविधान लाने पर आमदा है। यदि यह सरकार 2022 में दोबारा सत्ता में आ गई तो हमारा संविधान, हमारे अधिकार सभी खतरे में आ जाएंगे। इसके बार दलितों-पिछड़ों को चुनाव लड़ने, शिक्षा प्राप्त करने में एक बार फिर संघर्ष करना पड़ेगा। यह संविधान के दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई है और केवल सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संविधान को संरक्षित कर सकती है और बाबा साहब के सिद्धांतों को मानकर चलती है। इसलिए 2022 में साइकिल के निशान को ही हमें चुनना है।