बीते दिवस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, पीडीए वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत लखनऊ स्थित फर्रुखाबाद के राममनोहर लोहिया पार्क आवास विकास में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस शुभ अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री, प्रदेश सचिव सपा एवं कायमगंज विधानसभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता सर्वेश अंबेडकर शामिल हुए।
विदित संवाद सूत्रो के मुताबिक, इस दौरान कार्यक्रम में, आयोजक समिति के द्वारा सर्वेश अंबेडकर को सम्मानित करते हुए, उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने लोहिया पार्क में पर्यावरण को संरक्षित करते वाले अनेकों पौधे लगाए। जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, वन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। वहीं इसका नेतृत्व पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप के द्वारा किया गया।
बताते चले कि इस दौरान उन्होंने पर्यावरण के बिगड़ते हालात पर चर्चा की एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वहीं इस मौके पर, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए, कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। जिसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को वृक्षारोपण के प्रति गंभीर होते हुए एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प भी दिलाया। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस विशेष अवसर पर सर्वेश अम्बेडकर के साथ समाजवादी पार्टी के अन्य सदस्य एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी उपस्थिति होकर इसके आयोजन को सफल बनाया।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.