पूर्व युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी श्री संजय कुमार जी ने बताया कि आज दिनांक 30 सितम्बर को अपने नोखा के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुँच कर माँ दुर्गा जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर गणमान्य लोगों सहित युवाओं से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई.
बता दे कि यह अनुभव निश्चय ही अत्यंत आध्यात्मिक और प्रेरणादायक रहा. माँ दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद से मन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है. नोखा विधान सभा क्षेत्र में इस तरह की सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियाँ न केवल आस्था को मजबूत करती हैं, बल्कि समाज में एकता और उत्साह भी बढ़ाती हैं. देर रात तक की पूजा पंडालों की यात्रा सच में उत्साहपूर्ण रही. माँ दुर्गा के अलग-अलग रूपों का दर्शन एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव होता है और आपके आशीर्वाद से नई ऊर्जा अवश्य मिली.
माता की कृपा सभी पर बनी रहे.